🇮🇳🇮🇳NCCNOTES😘😘🇮🇳🇮🇳:
All India NCC cadet's study group:
1 : DRILL ( 30 MARKS
1. रिक्त स्थानों को पूरा करें :-
(a) राष्ट्रीय सैल्यूट __________को लागू है l
(b) क्वार्टर गार्ड पर _____गार्ड खड़ा होते हैं l
(c) जनरल सलामी _____ से ऊपर रैंक को
दिया जाता है ।
(d) समीक्षा समीक्षा क्रम में _ कदम चलना होता है l
(e) कमांड पद ____ और _ भागों में बांटा गया है l
उत्तर:- (a) तिरंगा, राष्ट्रपति और राज्यपाल
(b) 08
(c) मेजर जनरल
(d) 14
(e) चेतावनी और कार्यवाही
2. सही या गलत लिखें :-
(a) सावधन पोजीशन में एडी़ओ के बीच की दूरी 30 इंच
होती है -----
(b) ड्रिल के दौरान कैडेट को सामने देखना चाहिए ----
(c) वर्ड ऑफ कमांड विश्राम स्थिति में दी जाती है ----
(d) ड्रिल तीन प्रकार के होते हैं -----
(e) JCO को बट सैल्यूट दिया जाता है -----
उत्तर:- (a) ग़लत
(b) सही
(c) ग़लत
(d) ग़लत
(e) सही
3. ड्रिल की शुरुआत कहां से हुई :-
i. भारत ii. जर्मनी
iii. अफ्रीका iv. जापान
उत्तर :- ii. जर्मनी
4. निकट लाईन चल की कार्यवाही की जाती है :-
i. जनरल सैल्युट से पहले
ii.विसर्जन से पहले
iii. निरीक्षण के बाद और मार्च पास्ट से पहले
iv. सलामी शास्त्र के बाद
उत्तर :- iii. निरीक्षण के बाद और मार्च पास्ट से पहले
5. SW एक मिनट में कितना कदम चलती है :-
i. 116 ii. 110
iii. 120 iv. 112
उत्तर :- ii. 110
6. कौन-सी स्थिति में शरीर का कमर से ऊपर हरकत करता
है :-
i. सावधान ii. विश्राम
iii. आराम से iv. बगल शस्त्र
उत्तर :- iii. आराम से
7. इनमें से ड्रिल का उद्देश्य क्या है :-
i. वजन कम करना
ii. हिंदी सिखना
iii. बियरिंग,स्मार्टनेस और टर्न आउट ठीक करना
iv. पहाड़ा सिखना
उत्तर :- iii. बियरिंग,स्मार्टनेस और टर्न आउट ठीक करना
8. पीछे मुड़ की कारवाई पर कितना डिग्री मुड़ा जाता है :-
i. 360 डिग्री ii. 90 डिग्री
iii. 270 डिग्री iv. 180 डिग्री
उत्तर :- iv. 180 डिग्री
9. थोड़े समय ब्रेक के बाद,दुबारा फालिंग करने के लिए
ऑर्डर कमांड दिया जाता है :-
i. विसर्जन ii. लाइन तोड़
iii. आराम से iv. विश्राम
उत्तर :- ii. लाइन तोड़
10. ड्रिल के सिद्धांत है :-
i. फुर्ती ii. स्थिरता
iii. मिलजुल कर काम करना iv. यह तीनों सही है
उत्तर :- iv. यह तीनों सही है
11. ड्रिल कि बुरी आदत है :-
i. एक दूसरे से बात करना
ii. बूट के अंदर उंगलियों को हिलाना
iii. जमीन पर घीसट कर चलना
iv. इनमें से सभी
उत्तर :- iv. इनमें से सभी
12. धीरे चल में कदम कि रफ्तार प्रति मिनट है :-
i. 60 कदम ii. 80 कदम
iii. 70 कदम iv.90 कदम
उत्तर :- iii. 70 कदम
PAPER-2 : WT & FIRING ( 35 MARKS )
13. खाली स्थान को भरें :-
(a) .22 राइफल में ____ कुत्तर है ।
(b) .22 राइफल _ देश का बना हुआ है ।
(c) आमतौर पर ____ गज की दूरी पर डीलक्स .22
राइफल से निशाना लिया जाता है l
(d)7.62 mm SLR का वजन ____ होता है ।
(e) एक चार्जर में _ राउंड आते हैं l
उत्तर :- (a) .22
(b) युगोस्लाविया
(c) 25
(d) 5.1 Kg
(e) 5
14. सही या ग़लत लिखें :-
(a) .22 इंच राइफल की कारगर रेंज 30 मीटर है ।
(b) इंसास राइफल के मैगजीन में 20 राउंड भरे जाते हैं l
(c) .22 राइफल का फायरिंग पोजीशन 4 होती है l
(d) 7.62 mm SLR का कारगर रेंज 400 मीटर है l
(e) फायरिंग पार्टी को तीन ग्रुपों में बांटा गया है ।
उत्तर :- (a) ग़लत
(b) सही
(c) ग़लत
(d) ग़लत
(e) सही
15. WT में POA का पूरा नाम है :-
i. Point of Action
ii. Point of Aim
iii. Place of Action
iv. Place of Aim
उत्तर :- ii. Point of Aim
16. एक अच्छा फायरर रखता है :-
i. अच्छी पकड़,अच्छा निशाना,अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन
ii. अच्छा धावक,अच्छा फुटबॉल खिलाडी
iii. अच्छा ड्रिल,अच्छा अनुशासन,खो-खो में अच्छा
iv. इनमें से सभी
उत्तर :- i. अच्छी पकड़,अच्छा निशाना,
अच्छा ट्रिगर ऑपरेशन
17. दुरुस्त शिस्त के लिए 2 बातें जरुरी है :-
i. साइट एलाइमेंट और ग्राउंड लेवल
ii. साइट एलाइमेंट और साइट पिक्चर
iii. ग्राउंड लेवल और मजबूत पकड़
iv. रेंज और साइट एलाइमेंट
उत्तर :- ii. साइट एलाइमेंट और साइट पिक्चर
18. जोड़ी मिलाएं :-
(a) 0.22 इंच राइफल (i) 4.4 Kg
(b) INSAS (ii) 6 प्रकार
(c) SLR (iii) कार्बाइन मशीन गन
(d) LMG (iv) 1700 mtrs
(e) CMG (v) 500 mtrs
(f) RL (vi) 3.6 Kg
उत्तर :- (a) -------- (iv)
(b) -------- (vi)
(c) -------- ( i )
(d) -------- (v)
(e) -------- (iii)
(f) -------- (ii)
19. फायरिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में बताएं :-
उत्तर:- (i) Laying Position
(ii) Kneeling Position
(iii) Sitting Position
(iv) Standing Position
20. फायरिंग रेंज पर कौन कौन से पद होते हैं ?
उत्तर:- (i) Firing Officer
(ii) Firing JCO
(iii) But JCO
(iv) But NCO
(v) Adm NCO
(vi) Armorar
(vi) Amination NCO
(vii) Nursing Assistant
PAPER-3 :
THE NCC ( 05 MARKS )
21. SUO का पूरा नाम है :-
(i) Supervision Under Officer
(ii) Senior Under Officer
(iii) Sena Under Officer
(iv) Samaj Under Officer
उत्तर :- (ii) Senior Under Officer
22. राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रथम निदेशक कौन थे ?
(i) Col. J.G Baibur
(ii) Gen. S.H.F.J Manekshaw
(iii) General Kariappa
(iv) General Rajendra Singh
उत्तर :- (i) Col. J.G Baibur
23. बिहार एंड झारखंड NCC निदेशालय कहां है ?
(i) गया (ii) रांची
(iii) पटना (iv) मुजफ्फरपुर
उत्तर :- (iii) पटना
PAPER-4 : NATIONAL INTEG. & AWARENESS
( 30 MARKS )
24. जोड़ी मिलाए :-
(a) गुजरात (i) इंफाल
(b) मणिपुर (ii) कोहिमा
(c) ओड़िशा (iii) रायपुर
(d) नागालैंड (iv) गांधी नगर
(e) छत्तीसगढ़ (v) भुवनेश्वर
उत्तर :- (a) -------- (iv)
(b) -------- ( i )
(c) -------- (v)
(d) -------- (ii)
(e) -------- (iii)
25. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-
(a) राष्ट्र पक्षी _ है l
(b) राष्ट्रीय पशु __ है l
(c) राष्ट्रीय प्रतीक __ है ।
(d) राष्ट्रीय भाषा _ है ।
(e) राष्ट्रीय ध्वज ____ है l
उत्तर :- (a) मोर
(b) बाघ
(c) अशोक स्तंभ
(d) हिंदी
(e) तिरंगा
26. सही या गलत लिखें :-
(a) युवा देश के सिर होते हैं ।
(b) सुरक्षा सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर रक्षा मंत्री होता
है l
(c) अनुशासन की विशेषता NCC का झंडा होता है l
(d) भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल थे ।
(e) ओनम पर केरल में मनाया जाता है ।
उत्तर :- (a) ग़लत
(b) ग़लत
(c) ग़लत
(d) सही
(e) सही
27. हमारे राष्ट्र निर्माण में युवाओं का क्या योगदान है ?
उत्तर:- (i) गरीबी उन्मूलन
(ii) सड़क निर्माण
(iii) उच्च शिक्षा
(iv) मानव संसाधन विकास
(v) राष्ट्रीय एकता
28. भारत के पांच धर्मों का नाम लिखें :-
उत्तर:- (i) हिंदू
(ii) मुस्लिम
(iii) सिख
(iv) इसाई
(v) बौद्ध
(vi) जैन
29. देश के ( उत्तर पूर्व पश्चिम दक्षिण तथा मध्य ) प्रत्येक
क्षेत्र की प्रमुख नदी का नाम लिखें :-
उत्तर:-- उत्तर में - झेलम,चिनार,रावी,सतलुज और व्यास
पूर्व में - महानदी,गोदावरी,कृष्णा, कावेरी और
पैनार
पश्चिम में - नर्मदा,ताप्ती,सावरमती और लूनी
दक्षिण में - भूसी,कृष्णा,शिप्रा और ताप्ती
मध्य में - यमुना,घागरा,गंडक,गोमती और गंगा
PAPER-5 : PERSONALITY DEVELOPMENT
&
LEADERSHIP ( 65 MARKS )
30. जोड़ी मिलाएं :-
(a) नेतृत्व (i) देशभक्त
(b) मौलिक अधिकार (ii) महात्मा गांधी
(c) अच्छा नागरिक (iii) समानता का अधिकार
(d) राष्ट्रपिता (iv) देश की रक्षा
(e) मौलिक कर्तव्य (v) विश्वसनीयता
उत्तर :- (a) -------- (v)
(b) -------- (iii)
(c) -------- ( i )
(d) -------- (ii)
(e) -------- (iv)
31. Full Form लिखें :-
(a) P.V.C ------ परमवीर चक्र
(b) A.C ------ अशोक चक्र
(c) S.C ------ शौर्य चक्र
(d) V.R.C ------ वीर चक्र
(e) M.V.C ------ महावीर चक्र
(f) S.M ------ सेना मेडल
(g) C.O ------ कमांडिंग ऑफिसर
(h) B.H.M ------ बटालियन हवलदार मेजर
(i) C.H.M ------ कंपनी हवलदार मेजर
(j) J.C.O ------ जुनियर कमिशन ऑफिसर
32. सही या ग़लत लिखें :-
(a) नेता का दिमाग हमेशा जागृत होना चाहिए -
(b) एडवांस लीडरशिप ALC कहलाता है -
(c) तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा मशहूर नारा
बाल गंगाधर तिलक का था -
(d) जन-गण मन अधिनायक जय हे राष्ट्रीय गीत है -
(e) जय-जय जय-जय जय-जय राष्ट्रीय गान है -
उत्तर :- (a) सही
(b) सही
(c) ग़लत
(d) ग़लत
(e) सही
33. नेतृत्व के गुण लिखो :-
उत्तर:- (i) इमानदारी
(ii) वफादारी
(iii) निपुणता
(iv) पहल
(v) सहनशीलता
(vi) निर्णायक
(vii) संकल्प
(viii) साहस
(ix) चौकस छवि
(x) निष्पक्षता
(xi) निष्ठावान
(xii)परिपक्वता
(xiii) आत्मविश्वास
(xiv) जागरूक
(xv) ज्ञानी
34. व्यक्तित्व में सुधार के तरीके लिखो :-
उत्तर:- (i) अपने कार्य को अच्छी तरह जानना तथा सक्षम
होना
(ii) अपनी क्षमताओं का ज्ञान तथा उन में सुधार
(iii) अपने अधीनस्थ व्यक्तियों को जानना
(iv) आदर्श प्रस्तुत करना
(v) अधिनिस्तों में टीम भावना का विकास
(vi) सही और सामाजिक निर्माण
(vii) अधिनिस्तों में कार्य के प्रति स्वयं में
उत्तरदायित्व की भावना का विकास
35. चरित्र विकास में NCC की क्या भूमिका है ?
उत्तर:- (i) एक अच्छे नागरिक का निर्माण करना NCC की
भूमिका है
(ii) एकता और अनुशासन के साथ प्रतिज्ञा और
श्रद्धा से अपने देश की सेवा करना
(iii) अनुशासन की भावना किसी व्यक्ति के अंदर
पैदा करना
(iv) हर एक व्यक्ति के अंदर निस्वार्थ सेवा की भावना
पैदा करना
36. मनोबल से आप क्या समझते हो ?
उत्तर:- मनोबल एक नैतिक कौन है , जो मनुष्य के
मानसिक शक्ति से उत्पन्न होता है ।
(i) खाना-पीना का स्तर अच्छा होना
(ii) रहने की उत्तम व्यवस्था
(iii) स्वास्थ्य और मे
डिकल सुविधा
(iv) धार्मिक स्थल का होना
(v) मनोरंजन की अच्छी व्यवस्था
PAPER-6 : DISASTER MANAGEMENT
( 15 MARKS )
37. फायर फाइटिंग दलो के नाम लिखें :-
उत्तर:- (i) Fire Fighting Party - यह आग बुझाती है ।
(ii) Fire Picketing Party - बाहरी व्यक्तियों को
अंदर जाने से रोकती है
(iii) Fire Solvage Party - यह जले हुए सामान
को बाहर निकालती है
(iv) Reserve Party - तीनों में से किसी भी पार्टी
को जरुरत पड़ने पर मदद
करती है ।
38. आपदा के दौरान आवश्यक सेवाओं को बनाए रखने
में NCC Cadets की भूमिका के बारे में लिखें ।
उत्तर:- (i) पूर्व चेतावनी
(ii) आपदा के दौरान शेल्टर की व्यवस्था करना
(iii) पीड़ित व्यक्तियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचना
(iv) प्राथमिक उपचार देना
(v) मनोबल बढ़ाना
(vi) सुरक्षा तथा गस्ती देना
(vii) टेलीफोन सुविधा उपलब्ध कराना
(viii) भोजन तथा दवा वितरण करना
39. प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएं कौन-कौन सी है उत्तर:-
प्राकृतिक आपदा मानव निर्मित आपदा
(i) भूकंप (i) युद्ध
(ii) चक्रवात (ii) बम विस्फोट
(iii) बाढ़ (iii) आतंकवाद
(iv) सुनामी (iv) जातिवाद
(v)सुखा (v) दंगा
PAPER-7 SOCIAL AWARENESS
&
COMMUNITY DEVELOPMENT ( 30 MARKS )
40. जोड़ी मिलाएं :-
(a) पैरा जंपिंग (i) दार्जिलिंग
(b) माउंटेनयरिंग इंस्टीट्यूट (ii) मच्छर
(c) रक्त समूह (iii) A,B,AB एवं O
(d) डेंगू (iv) 5 जून
(e) पर्यावरण दिवस (v) आगरा
(f) दहेज प्रथा (vi) गुटखा
(g) एड्स (vii) नॉ पार्किंग
(h) कैंसर (viii) असुरक्षित यौन संबंध
(i) H.A.M (ix) 1962
(j) T (x) रेडियो
उत्तर:- (a) -------- (v)
(b) -------- ( i )
(c) -------- (iii)
(d) -------- (ii)
(e) -------- (iv)
(f) --------- (ix)
(g) -------- (viii)
(h) -------- (vi)
( i ) -------- (x)
( j ) -------- (vii)
41. एड्स का मुख्य कारण क्या है ?
उत्तर:- (i) असुरक्षित यौन संबंध
(ii) HIV संक्रमित रक्त लेने से
(iii) HIV संक्रमित माता द्वारा शिशु पैदा करने से
(iv) HIV संक्रमित माता के दूध पीने से
(v) HIV संक्रमित सुई लेने से
42. परिवार नियोजन से क्या समझते हैं ?
उत्तर:- जिस तरह से हमारे देश भारत में जनसंख्या की
वृद्धि हो रही है वह अत्यधिक दुखदायी है :-
(i) परिवार नियोजन कार्यक्रम का व्यापक प्रचार
किया जाए ।
(ii) बच्चों की आयु में अंतर रखने हेतु परिवार
नियोजन संबंधी सामग्री अपनाना ।
(iii) बाल विवाह एवं बहू विवाह कुप्रथा पर रोक
लगाई जाए ।
(iv) अधिक बच्चों को जन्म देने वाले माता पिता को
हतोत्साहित किया जाए
43. अपने गांव या शहरों में NCC कैडेट सफाई एवं
स्वच्छता के लिए क्या सामाजिक सेवाएं दे सकते हैं ? उत्तर:- (i) वृक्षारोपण
(ii) दहेज निवारण अभियान
(iv) रक्तदान
(v) साक्षरता अभियान
(vi) सफाई करते हुए उदाहरण पेश करना
(vii) स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करना
(viii) सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ रैली
(ix) खुले में शौच करने पर पाबंदी लगा कर
(x) मेडिकल सुविधा उपलब्ध करा कर
PAPER-8 : HEALTH & HYGIENE ( 25 MARKS )
44. जोड़ी मिलाएं :-
(a) Injection Rabiees (i) Polio
(b) Injection Tab (ii) Rabiees
(c) Injection Hepatitis (iii) Typhoid
(d) Injection TT (iv) Hepatitis B
(e) Oral Polio (v) Tetnas
उत्तर:- (a) -------- (ii)
(b) -------- (iii)
(c) -------- (iv)
(d) -------- (v)
(e) -------- ( i )
45. खाली स्थानों की पूर्ति करें :-
(a) मानव शरीर ____ हड्डियों से बना है l
(b) मानव खोपड़ी ____ बचाता है ।
(c) ह्रदय ____ छाती पर स्थित है ।
(d) तंत्रिका तंत्र _और _ अंग है ।
उत्तर:- (a) 206
(b) मस्तिष्क
(c) बाएं
(d) मस्तिष्क और सुषुम्ना
46. आप कैसे रसोईघर की स्वछता कैसे सुनिश्चित करेंगे ?
उत्तर:- (i) बर्तन को गर्म पानी से धो का रखेंगे
(ii) रसोई में काम करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार
का बिमारी नहीं होना चाहिए
(iii) बने हुए भोजन ढ़क कर रखेंगे
(iv) बचे हुए सब्जी के छिलके आदि को डस्टबिन
में डालेंगे
(v) रसोई में काम करने वाले व्यक्ति को हर महीने
मेडिकल जांच करना चाहिए
(vi) रसोई घर की रोजाना अच्छी तरह सफाई करके
(vii) रसोई घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने
देंगे
47. बैंडेज कितने प्रकार का होता हैं उनके नाम लिखों :-
उत्तर:- 8 प्रकार का ---
(i) रोलर बैंडेज
(ii) क्रेप्स बैंडेज
(iii) टी बैंडेज
(iv) ससपेन्सरिज बैंडेज
(v) फिल्ड पट्टी
(vi) स्पाइका पट्टी
(vii) अष्टाकार पट्टी
(viii) उल्टे पेंच की पट्टी
48. जोड़ी मिलाए :-
(a) ट्रैकिंग कैंप (i) जंपिंग
(b) पर्वतारोहण (ii) दिल्ली
(c) पैरा सेलिंग (iii) YEP
(d) RDC (iv) दार्जिलिंग
(e) यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (v) पैदल चलना
उत्तर:- (a) -------- (v)
(b) -------- (iv)
(c) -------- ( i )
(d) -------- (ii)
(e) -------- (iii)
49
. ट्रैकिंग के लिए क्या-क्या सामान जरुरी है ?
उत्तर:- (i) एंबुलेंस
(ii) वाटर Camper/ग्लास
(iii) रुट चार्ट
(iv) मेगा फोन
(v) रेड फ्लैग
(vi) बैनर
(vii) सिटी
50. साहसिक प्रशिक्षण के उद्देश्य क्या है ?
उत्तर:- (i) कैडेट में साहस तथा सहवर्ग की भावना का
विकास
(ii) साहसिक क्रियाकलाप के प्रति जागृति पैदा
करना
(iii) Cadets में साहसिक प्रशिक्षण के प्रति
आत्मविश्वास पैदा करना
(iv) Cadets में लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जोखिम
उठाने का विकास करना
(v) Cadets में नेतृत्व के गुणों का विकास करना
PAPER-10 : ENVIRONMENT & AWARENESS
CONSERVATION (10 MARKS )
51. प्रदूषण के प्रकार लिखें :-
उत्तर:- (i) वायु प्रदूषण
(ii) जल प्रदूषण
(iii) ध्वनि प्रदूषण
(iv) मृदा प्रदूषण
52. वर्षा जल संचयन कैसे करते हैं और इसके क्या फायदे
हैं ?
उत्तर:- (i) वर्षा का पानी संचयन करने के लिए दबी हुई
जगह को तलाब में तब्दील करके
(ii) उसके बाद तीन तरफ से बांध बना दिया जाता है
(iii) तलाब को एक तरफ से खुल्ला रखा जाता है
(iv) जमा किए गए जल को फिल्टर करके पिने का
इस्तेमाल किया जाता है
(v) जानवरों को नहलाने और सिंचाई में भी
इस्तेमाल किया जाता है
PAPER-11 : OBSTICAL TRAINING (5 MARKS)
53. ऑप्सटिकल दीवार की लंबाई और चौड़ाई है ?
उत्तर:- (i) 4×6 Feet (ii) 6×12 Feet
(iii) 8×10 Feet (iv) 6×6 Feet
54. औब्सटिकल बाधाएं लगभग एक वाधा से दूसरे बाधा
की दूरी कितनी होती है :-
(i) लगभग 35 फुट (ii) लगभग 25 फुट
(iii) लगभग 30 फुट (iv) लगभग 22 फुट
55. ऑब्सटिकल प्रशिक्षण में सामान्यतः कितनी बाधाएं
रहती है ?
(i) 8 (ii) 9
(iii) 10 (iv) 11
PAPER-12 ARMED FORCES (20 MARKS )
56. खाली स्थान को भरें :-
(a) थल सेनाध्यक्ष का नाम ____ है ।
(b) हमारी रक्षा मंत्री का नाम ____ है ।
(c) भारतीय सेना में कमांड मुख्यालय ____ है ।
(d) भारतीय सेना का सर्वोच्च पद ____ है ।
(e) ____ भारतीय वायुसेना का प्रमुख है ।
(f) ____ सभी सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर है ।
(g) सेना मुख्यालय ____ में स्थित है ।
(h) भारतीय सैन्य अकादमी ____ में स्थित है ।
उत्तर:- (a) जनरल मनोज मुकुन्द नरवाने
(b) श्री राजनाथ सिंह
(c) 07
(d) जनरल
(e) राकेश कुमार सिंह भदौरिया
(f) राष्ट्रपति
(g) दिल्ली
(h) देहरादून
57. Full Form लिखें :-
(a) ASC - Army Service Corps
(b) AMC - Army Medical Corps
(c) AOC - Army Ordinance Corps
(d) AEC - Army Education Corps
(e) EME - Electricals & Mechanical
Engineer
58. पांच सपोर्टिंग आर्म्स के नाम लिखे ।
उत्तर:- (i) ASC
(ii) AMC
(iii) AOC
(iv) AEC
(v) EME
PAPER-13 : MAP READING ( 25 MARKS )
59. कंपास के पांच हिस्से - पुर्जे का नाम लिखें ।
उत्तर:- (i) टंग नॉच
(ii) ग्लास विंडो
(iii) लीड
(iv) हेयर लाइन
(v) लूबर लाइन
(vi) थम्ब रींग
(vii) प्रिज्म
(viii) प्रिज्म केश
(ix) डायल
(x) एरो हेड
(xi) आई होल
(xii) ग्लास प्रोट्रैक्टर
60. पारंपरिक साईन/हथियार प्रतीक चिन्ह बनाएं :-
(a) मंदिर
(b) ईदगाह
(c) किला
(d) चर्च
(e) बिजली का तार
(f) मस्जिद
(g) LMG
(h) MMG
(i) HMG
(j) 51 इंच मोटर
61. नक्शा पढ़ने के क्या फायदे हैं ?
उत्तर:- (i) अपनी पोजीशन मालूम करना
(ii) दुश्मन का पोजीशन और दूरी मालूम करना
(iii) बिना किसी ऑब्जेक्ट पर गए उसके भौगोलिक
स्थिति का पता लगाना
(iv) किसी भी इलाके की जानकारी हासिल करना
(v) किसी भी स्थान का आगे और पीछे की डिग्री
मालूम करना
62. उत्तर के विभिन्न प्रकार लिखें :-
उत्तर:- (i) True North ( वास्तविक उत्तर )
(ii) Magnetic North ( चुंबकीय उत्तर )
(iii) Grid North ( मानचित्र का उत्तर )
63. चीजें क्यों दिखाई देती है ?
उत्तर:- 6 S और 1 M के सही-सही इस्तेमाल न करने से
चीजें दिखाई देती है :-
(i) Shadow ( छाया )
(ii) Surface ( सतह )
(iii) Shine ( चमक )
(iv) Spacing ( फासला )
(v) Shape ( आकार )
(vi) Silhout ( खाका )
&
(i) Movement ( हरकत )
64. दूरी मापने के किसी भी पांच तरीकों को लिखे ?
उत्तर:- (i) इकाई का तरीका
(ii) दिखाई का तरीका
(iii) ब्रेकेटिंग विधि
(iv) सेक्सन का औसत विधि
(v) की रेन्ज विधि
(vi) हाविंग विधि
65. असल से ज्यादा और असल से कम कब दिखाई देता
है ?
उत्तर:- असल से ज्यादा
(i) जब देखने वाला ऊपर से नीचे की ओर देख रहा
हो
(ii) देखने वाले के आगे सूर्य का प्रकाश हो
(iii) देखने वाले के आगे डेड ग्राउंड हो
असल से कम
(i) जब देखने वाला नीचे से ऊपर की ओर देख रहा हो
(ii) देखने वाले के पीछे सुर्य का प्रकाश हो
(iii) देखने वाले के आगे दबी हुई जमीन हो
(iv) कम प्रकाश का होना
66. FC और BC से क्या लाभ है ?
उत्तर:- लड़ाई में कामयाबी हासिल करने के लिए FC के बारे में जानना जरुरी है , अपनी हरकत को दुश्मन से छुपा
कर , दुश्मन के नजदीक पहुंचकर इलाके के मुताबिक अपने शरीर एवम् , इक्विपमेंट को उसी प्रकार कैमोफ्लाइज किया जाए और हर क्षेत्र में कैमोफ्लाइज करने से पहले चंदी एक बात को ध्यान में रखना चाहिए ; इलाके के मुताबिक जैसे :-
(i) स्थानीय इलाके में रेत का ध्यान रखना
(ii) बर्फ के इलाके में बर्फ का
(iii) जिस इलाके में घने जंगल हो वहां पर घांस या हरे पत्ते
का इस्तमाल किया जाता है
BC से लाभ :- (i) जमीनी निशानों का बयान
(ii) Field Signal
(iii) प्लाटून फॉर्मेशन इत्यादि
PAPER-15 : INTRODUCTION OF INFANTRY
WEAPONS & EQUIPMENT ( 15 MARKS )
67. रिक्त स्थानों की पूर्ति करें :-
(a) 7.62 mm SLR की मारक छमता ____ है ।
(b) संगीन के साथ 7.62 mm SLR की लंबाई
होती है ।
(c) 7.62 mm SLR का वजन __ है ।
(d) 7.62 mm SLR का प्रभावी रेंज ____ है ।
(e) 7.62 mm SLR की मैगजीन में राउंड ____
भरेे जाते हैं ।
उत्तर:- (a) 1000 मीटर
(b) 1397 mm
(c) 5.1 Kg
(d) 300 गज
(e) 20 राउंड
68. .22 इंच राइफल की पांच सफाई सामग्री लिखे ।
उत्तर:- (i) चिंदी
(ii) पूल्थ्रू
(iii) रॉड
(iv) ऑयल ( तेल )
(v) बॉडी ब्रश
69. इन्फैंट्री में इस्तेमाल किए जाने वाले पांच हथियारों के
नाम लिखें ।
उत्तर:- (i) 5.56 mm INSAS Rifle
(ii) CMG
(iii) MMG
(iv) LMG
(v) 9 mm Pistol
(vi) RL
(vii) DSR
(viii) 13 mm Mini Filiar Gun
70. पांच परमवीर चक्र विजेताओं का नाम लिखें ।
उत्तर:- (i) मेजर होशियार सिंह
(ii) सुबेदार जोगिंदर सिंह
(iii) लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल
(iv) सूबेदार वाणा सिंह
(v) अब्दुल हमीद
(vi) योगेंद्र सिंह यादव
(vii) अलबर्ट एक्का
71. फिल्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की जीवनी पर 10 लाइन
लिखें ।
उत्तर:- मानेकशॉ का जन्म 3 अप्रैल 1914 को अमृतसर में
एक पारसी परिवार में हुआ था । वे इंडियन मिलिट्री
एकेडमी के पहले बैच (1932) के लिए चुने गए 40
छात्रों में से एक थे । 1934 में भारतीय सेना में भर्ती
हुए । मानेकशॉ भारतीय सेना के अध्यक्ष थे ।
जिनके नेतृत्व में भारत ने सन् 1971 में हुए
भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्त किया था ,
जिसके परिणाम स्वरुप बांग्लादेश का जन्म हुआ
था । 1969 में उन्हें सेनाध्यक्ष बनाया गया और
1973 में फिल्ड मार्शल का सम्मान प्रदान किया
गया । उनका शानदार कॅरियर ब्रिटिश इंडियन आर्मी
से प्रारंभ हुआ और 4 दशकों तक , जिसके दौरान
5 युद्ध भी हुए । 1972 में भारत सरकार उन्हें
पद्म विभूषण से सम्मानित किया । उनकी मृत्यु
27 जून 2008 को रात्रि 12:30 बजे वेलिंगटन के
सैन्य अस्पताल के ICU में हुई ।
72. कॉल किसे कहते हैं और कितने प्रकार का होता है ?
उत्तर:- जब एक स्टेशन दूसरे स्टेशन को पुकारता है तो कहा
जाता है कि एक स्टेशन ने दूसरे स्टेशन को कॉल ।
किया है :-
यह तीन प्रकार का होता है --
(i) Single Call ( कंट्रोल से एक स्टेशन के लिए )
(ii) Multiple Call ( कंट्रोल से दो स्टेशन के लिए )
(iii) Net Group Call ( कंट्रोल से सभी स्टेशन के लिए )
73. युद्ध क्षेत्र में संचार का क्या महत्व है ?
उत्तर:- युद्ध क्षेत्र में बिना संचार के किसी भी प्रकार के
लड़ाई पर सुचारु रूप से जीत हासिल नहीं किया
जा सकता क्योंकि युद्ध क्षेत्र में एक सैनिक टुकड़ी
को दूसरे सैनिक टुकड़ी से मदद की जरूरत पड़ती है
यह तभी संभव है , जब दोनों टुकड़ी एक दूसरे से
संचार में हो ।
By lfft Vivek arya
Best Of Luck
_____
Comments
Post a Comment